![OnePlus का आज भारत में बड़ा इवेंट, लॉन्च होगी नई सीरीज, दमदार फोन से उठेगा पर्दा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65af2e3aba8a8-oneplus-12-231027321-16x9.jpg)
OnePlus का आज भारत में बड़ा इवेंट, लॉन्च होगी नई सीरीज, दमदार फोन से उठेगा पर्दा
AajTak
OnePlus भारत में आज एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. आज के इवेंट में कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इसके साथ TWS को लॉन्च होगा. ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की कीमत और फीचर्स का खुलासा हो गया है. आइए इन दोनों हैंडसेट के फीचर्स, प्रोसेसर और कैमरा सेटअप आदि के बारे में जानकारी देते हैं.
OnePlus भारत में आज एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. आज के इवेंट में कंपनी दो स्मार्टफोन और TWS को लॉन्च करेगी. OnePlus 12 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. अब यह फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और फीचर्स सामने आ गए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
OnePlus 12 की कीमत Amazon पर लीक हुईं, जिसका दावा टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने X प्लेटफॉर्म पर किया. Amazon पर कीमत की डिटेल्स थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन इसका स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है.
OnePlus 12 (12GB Ram+ 256GB Storage) की कीमत 69,999 रुपये हो सकती है. गौर करने वाली बात यह है कि चीन में लॉन्च हो चुके इस वर्जन की कीमत कम थी. बताते चलें कि इसके साथ OnePlus Buds 3 भी लॉन्च होगा.
OnePlus 12R एक लाइट वर्जन होगा. इसकी कीमत OnePlus 11R की तरह ही हो सकती है. इस हैंडसेट की कीमत 40 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में OnePlus 12R (8GB RAM+128GB Storage) की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर हो सकती है, जबकि 16GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर होगी. भारत में यह कीमत कंवर्ट करते हैं, तो शुरुआती कीमत 41,500 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 49,800 रुपये होगी.
OnePlus 12 को चीन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया था. इस प्रोसेसर के साथ यह भारत में भी लॉन्च होगा. इस प्रोसेसर की मदद से कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह फोन 16GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक देंगे.
OnePlus 12 में 6.82-inch का डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 2K रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इस डिस्प्ले में LTPO AMOLED पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250216072320.jpg)
'परीक्षा पे चर्चा 2025' का छठा एपिसोड आज सुबह 10 बजे टेलीकास्ट किया गया. इस खास एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी यानी अपने काम के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150534.jpg)
Lava ProWatch X Price in India: लावा ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने Lava ProWatch X में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. ये वॉच इन-बिल्ट GPS, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग और तमाम दूसरे फीचर्स के साथ आती है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215150251.jpg)
कहते हैं, 'दुर्घटना से देर भली...' यह बात न जाने कितनी बार सुनी और बताई जाती है, लेकिन कई बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जो हादसे की वजह बनती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250215074445.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके बच्चों के साथ संबंधों तक की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, उनके पिता एरोल मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है. एक पॉडकास्ट के दौरान, उन्होंने अपने बेटे को 'बुरा पिता' बताया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिताते, बल्कि उन्हें नैनियों के भरोसे छोड़ देते हैं.