Omicron का साया और मायानगरी में लाइल कंसर्ट, अलर्ट मोड में आई BMC
AajTak
ओमिक्रॉन के दो नए केस और सामने आमने के बाद देश में कुल आंकडा 41 तक जा पहुंचा है. अकेले महाराष्ट्र में बीस से ज्यादा लोग बीमार हैं. ऐसे में में मुंबई और महाराष्ट्र को सर्तक रहने की जरुरत है लेकिन मायानगरी तो लाइल कंसर्ट में झूम रही है और प्रशासन सोया पड़ा है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये सभी एक पार्टी के बाद संक्रमित हुई. अब वो सारे स्टार जांच के राडार पर हैं जो इस पार्टी में शामिल थे. करीना का घर सील करके हर उस शख्स की जांच होगी जो पार्टी में झूम रहा था. देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.