OMG: 31 साल में एक दिन भी नहीं बढ़ी इस हसीना की उम्र! Baywatch में दिखाए थे अदाओं के जलवे
Zee News
90 के दशक के मशहूर टीवी शो 'बेवॉच' की अभिनेत्री डोना डी'एरिको को देखकर लगता है मानों समय थम गया है. 53 साल की उम्र में भी वो पहले जैसी ही हंसी और जवान नजर आती हैं. हाल ही में उन्हें एक पार्टी में स्पॉट किया गया और देखते ही लोग फिर से उनके दीवाने हो गए.
वॉशिंगटन: यदि आपने 90 के दशक में पर धूम मचाने वाला टीवी शो बेवॉच (Baywatch) देखा होगा, तो आपको पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) के साथ स्क्रीन पर नजर आने वालीं अभिनेत्री डोना डी'एरिको (Donna D'Errico) भी याद होंगी. उस दौर को गुजरे करीब 31 साल हो चुके हैं, लेकिन डोना को देखकर आज भी ऐसा लगता है, जैसे बेवॉच कल की ही बात हो. 53 साल की उम्र में भी डोना उतनी ही हंसी और जवान नजर आती हैं. ऐसा लगता है जैसे पिछले तीन दशकों में उनकी उम्र एक दिन भी नहीं बढ़ी है.
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, डोना डी'एरिको (Donna D'Errico) को हाल ही में सैंटा मोनिका की एक पार्टी में स्पॉट किया गया. वाइट क्रॉप टॉप पहने डोना बिल्कुल वैसी ही नजर आ रही थीं, जैसी वो बेवॉच के दिनों में नजर आया करती थीं. डोना को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. उनकी बेवॉच की स्विमिंग कॉस्ट्यूम वाली फोटो और हालिया फोटो देखकर भी आप शायद ही कोई अंतर बता पाएं.