
OMG! पढ़ाई से परेशान बच्चों ने बनाया स्कूल बेचने का प्लान, मांगे 34 लाख, फिर स्कूल ने जो किया वो गजब
AajTak
कुछ स्कूली छात्रों ने अपने ही स्कूल प्रशासन के साथ अजीब मजाक कर डाला. दरअसल, इन बच्चों ने अपने स्कूल को सेल के लिए एक रियस स्टेट वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया. इसमें उन्होंने अपने स्कूल को 'जेल' तक बता दिया.
स्कूल के छात्रों की बात करें को हर उम्र में शैतानियों का स्तर बढ़ता ही जाता है. लेकिन हाल में कुछ स्कूली छात्रों ने तो हद ही कर दी. उन्होंने अपने स्कूल को एक रियल स्टेट वेबसाइट पर बेचने के लिए डाल दिया. मामला अमेरिका के मेरीलैंड का है. फोर्ट माइडे में माइडे हाईस्कूल के इन छात्रों ने साइट पर बकायदा अपने स्कूल की एक- एक डिटेल शेयर की थी.
'कचरे का एयरफ्रेशनर है स्कूल'
पढ़ाई से परेशान इन प्रैंकस्टर बच्चों ने एक मजाकिया विज्ञापन तैयार किया, जिसमें तंज करते हुए स्कूल की 'विशेषताओं' पर प्रकाश डाला गया. स्कूल की एक तस्वीर के साथ इसमें कहा गया कि- यहां कचरे का एयर फ्रेशनर है और पानी की दिक्कत है.
स्कूल को बताया 'जेल'
वेबसाइट पर छात्रों ने स्कूल की कीमत $42,069 (34,61,963 रुपये) रखी थी. इन छात्रों ने तो अपने स्कूल को "nice half working jail" तक बता दिया जिसमें खतरनाक अधूरा कंस्ट्रक्शन भी है जो जानलेवा हो सकता है. इसके अलावा इसमें लिखा गया कि यहां इतने कीड़े मकोड़े हैं जो आपको परेशान कर देंगे.
मामले पर क्या बोला स्कूल?

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!