
Nysa Devgn हुईं 18 साल कीं तो Ajay और Kajol हुए इमोशनल, शेयर कीं PHOTOS
Zee News
अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा (Nysa) आज 18 साल की हो गई हैं. बेटी न्यासा (Nysa) के 18वें बर्थडे पर अजय ने पोस्ट शेयर किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) का आज जन्मदिन है, वह आज 18 साल की हो गई हैं. न्यासा भी उन स्टार किड्स में शामिल हैं जो आए दिन अपने लुक्स और डेब्यू की अटकलों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनके जन्मदिन पर उनके स्टार पेरेंट्स ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर की हैं. बेटी के बर्थडे के मौके पर आज अजय देवगन (Ajay Devgn) ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. अजय ने न्यासा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक दुआ मांगी है. इस तस्वीर में अजय देवगन और न्यासा काफी प्यारे लग रहे हैं.More Related News