
Nyay Teaser Out: Sushant Singh Rajput की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज, अब खुलेंगे कई राज
Zee News
Nyay Teaser Out: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत की अनसुलझी कहानी पर बनी फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फैंस को अब फिल्म आने का इंतजार है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की अनसुलझी कहानी पर जल्द ही फिल्म आने वाली है. फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का नाम 'न्याय : द जस्टिस' (Nyay : The Justice). इस फिल्म में दिवंतगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका में जुबेर नजर आएंगे. वहीं श्रेया उनके ओपोजिट रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाएंगी. फिल्म में सुशांत के पिता के किरदार में असरानी नजर आ रहे हैं. फिल्म को 11 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने से पहले रिलीज किया जाएगा. विकास प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' (Nyay : The Justice). का आज पोस्टर और टीजर, दोनों ही दर्शकों के सामने आ गया है. फिल्म सुशांत की मौत के अनसुलझे पन्नों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सभी फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. सामने आया फिल्म का टीजर 58 सेकेंड का है, जिसकी शुरुआत काफी धमाकेदार है.More Related News