Nothing Phone 2a Plus के फीचर्स लीक, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए डिटेल्स
AajTak
Nothing Phone 2a Plus Specs Leaks: Nothing अपना नया स्मार्टफोन लेकर भारत आ रहा है, जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. हम बात कर रहे हैं Nothing Phone 2a Plus की, जो Phone 2a का अपग्रेड होगा. इस फोन में हमें कई फीचर्स Nothing Phone 2a वाले ही देखने को मिलेंगे. हालांकि, कंपनी कुछ नए फीचर्स को इसमें जोड़ेगी.
Nothing जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो Phone 2a का अपग्रेड होगा. कंपनी Nothing Phone 2a Plus को लेकर आ रही है. Nothing की बात करें, तो कंपनी अब तक अपने तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है. ब्रांड Phone 1, Phone 2 और Phone 2a लॉन्च कर चुकी है.
अब कंपनी Nothing Phone 2a Plus को लेकर आ रही है. ये फोन इस महीने के आखिरी में यानी 31 जुलाई को लॉन्च हो रहा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास मिलेगा.
Nothing Phone 2a Plus के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. इसमें आपको कुछ हार्डवेयर चेंज देखने को मिलेंगे. इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, जो Phone 2a के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड होगा. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने कन्फर्म की डेट, मिलेंगे दमदार फीचर्स
वहीं रियर साइड में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जैसा Phone 2a में मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हैंडसेट 50W की चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.
स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में NFC का फीचर मिलेगा. कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है. Nothing Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर मिलेगा. ये 12GB तक RAM के साथ आएगा. ये फोन ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च होगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.