Nothing Ear 1 Black Edition Review: अपने सेग्मेंट का किलर ईयरफोन्स, लेकिन कुछ कमियां भी
AajTak
Nothing Ear 1 Black Edition Review: नथिंग की तरफ से लॉन्च किए जाने वाला ये दूसरा ईयरफोन्स है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स Nothing Ear 1 के पहले वेरिएंट वाले ही हैं, लेकिन इसे डार्क 'ट्रांसपेरेंट' डिजाइन दिया गया है.
ब्रिटिश फर्म Nothing ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर Nothing Ear 1 TWS ईयर बड्स लॉन्च किए थे. ये ईयरबड्स का डिजाइन ट्रांसपेरेंट है और इस वजह से ये मार्केट के दूसरे ईयरबड्स से काफी अलग दिखता है.
बाद में कंपनी ने Nothing Ear 1 का एक ब्लैक एडिशन लॉन्च किया. इसकी कीमत स्टैंडर्ड Nothing Ear 1 के बराबर ही है और इसे मार्केट से 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Nothing Ear 1 के स्टैंडर्ड वेरिएंट के रिव्यू के बाद मैंने कुछ समय तक Nothing Ear 1 Black Edition यूज किया है. इस आधार पर आपको इस रिव्यू में बताते हैं कि इसका परफॉर्मेंस कैसा है.
नए Nothing Ear 1 ब्लैक एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स भी स्टैंडर्ड ईयरबड्स की तरह ही हैं. आप यहां क्लिक करके Nothing Ear 1 स्टैंडर्ड वर्जन का रिव्यू पढ़ सकते हैं. ऑडियो क्वॉलिटी और दूसरे फीचर्स एक जैसे ही हैं, सिर्फ फर्क कलर का ही है.
Nothing Ear 1 Black Edition का डिजाइन भी मार्केट के दूसरे ईयरबड्स से अलग है. क्योंकि यहां भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन ही रखा गया है. इसके साथ दिया गया केस ब्लैक है, लेकिन बावजूद इसके ये ट्रांसपेरेंट है और अंदर रखे हुए बड्स आप बाहर से आराम से देख सकते हैं.
कंफर्ट की बात करें तो यहां ये ईयरबड्स हल्के हैं और इससे लंबे समय तक पहन कर म्यूजिक सुनने में डिसकंफर्ट नहीं होता है. वर्कआउट के दौरान ये ईयरबड्स कानों से नहीं गिरते हैं. तेजी से दौड़ रहे हैं और ठीक से फिट नहीं रखा है तो ये गिर सकते हैं.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.