Nora Fatehi Video: जोश में होश खो बैठीं नोरा फतेही, FIFA वर्ल्ड कप के मंच पर उलटा फहराया तिरंगा
Zee News
Nora Fatehi Controversy: हाल ही में भारत की ओर से एक्ट्रेस नोरा फतेही FIFA वर्ल्ड कप में परफॉर्म करने पहुंचीं. ऐसे में नोरा इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उन्होंने हाथ में तिरंगा उठा लिया और जोर-जोर से जय हिंद कहने लगीं.
नई दिल्ली: कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप का खूमार सभी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फीफा फैन फेस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्म करने पहुंची. अपनी परफॉर्मेंस के दौरान नोरा ने तिरंगा झंडा फहराया. ऐसे में उन्होंने जनता में जोश भरने का काम किया. ऐसे में उनसे एक गलती हो गई. NORA FATEHI waving Indian flag FIFA fan festival QATAR The Most Historic Moment in FIFA World Cup!! कतर में एक स्टेज प्रोग्राम कर रही थी जिसमें वो जय हिन्द का नारा तो जोश से लगा रही थी लेकिन तिरंगा उल्टा फहरा रही थी, जिनको तिरंगे की पहचान नहीं है वो भी देशभक्ति दिखा रहे है
— Commando (@sujith_vjn) — Osama Shaikh (@OsamaShaikh)