
Nokia ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन्स, चार कैमरा के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानिए कीमत
AajTak
नोकिया ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो एंट्री लेवल बजट में आते हैं. Nokia C110 और Nokia C300 दोनों ही स्मार्टफोन कम बजट में आते हैं. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. एक फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया है. वहीं दूसरे में MediaTek प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और खास फीचर्स.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!