Nokia के नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा
AajTak
कल के इवेंट में Nokia ने छह स्मार्टफोन्स एक साथ लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स के साथ Nokia Lite Earbuds को भी लॉन्च किया गया. Nokia Lite Earbuds को HMD Global ब्रांड लाइसेंस के साथ लॉन्च किया गया.
कल के इवेंट में Nokia ने छह स्मार्टफोन्स एक साथ लॉन्च किए. ये सभी स्मार्टफोन अलग अलग बजट सेगमेंट और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किए गए. Nokia ने इस इवेंट में 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले Nokia X20 और Nokia X10 अफोर्डेबल स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया. इन स्मार्टफोन्स के साथ Nokia Lite Earbuds को भी लॉन्च किया गया. Nokia Lite Earbuds को HMD Global ब्रांड लाइसेंस के साथ लॉन्च किया गया. Nokia Lite Earbuds ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स है. इसका डिजाइन OnePlus Buds Z की तरह है. नोकिया का ये ईयरबड्स 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ चार्जिंग केस के साथ देता है. इस ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.More Related News