Nobel Prize in Literature: फ्रेंच लेखिका Annie Ernaux को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार
AajTak
फ्रेंच लेखिका एनी एनॉक्स (Annie Ernaux) को 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
Nobel Prize in Literature 2022: साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. फ्रेंच लेखिका एनी एनॉक्स (Annie Ernaux) को 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. नोबेल कमेटी के अनुसार, 'एनी को उनके साहस और नैतिक सटीकता के साथ अपनी यादों की जड़ों को खोदकर, सामाजिक प्रतिबंधों को उजागर करने के लिए नोबेल के लिए चुना गया है.'
कौन हैं Annie Ernaux? फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स का जन्म 1940 में हुआ और वे नॉर्मंडी के छोटे से शहर यवेटोट में पली-बढ़ीं. उनके माता-पिता की एक किराने की दुकान और कैफे था. वह बचपन से महत्वाकांक्षी थी. अपने लेखन में, एनी लगातार और विभिन्न तरीकों से, लिंग, भाषा और वर्गों के आधार पर फैली असमानताओं पर लिखती रहीं. लेखन का उनका सफर लंबा और कठिन रहा.
नोबेल विजेता एनी का मानना है कि लेखन वास्तव में एक राजनीतिक कार्य है, जो सामाजिक असमानताओं के प्रति हमारी आंखें खोलता है. इस उद्देश्य के लिए वह भाषा का प्रयोग 'चाकू' के रूप में करती है, जिससे कि वह कल्पना के पर्दों को फाड़ सकें. नोबेल कमेटी ने कहा कि एनी लेखन की मुक्ति शक्ति में विश्वास करती हैं. उनका काम तुलना से परे है और साधारण भाषा में लिखा साफ-सुथरा साहित्य है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.