
Nobel Prize 2022: नोबेल पुरस्कार विजेता को उठाकर तालाब में क्यों फेंक दिया?
AajTak
'द नोबेल प्राइज' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कुछ लोग नोबेल प्राइज विनर स्वांटे पाबो को उठाते हैं और फिर तालाब में फेंक देते हैं. पाबो को हाल ही में निएंडरथल जीनोम पर आसाधारण रिसर्च के लिए नोबेल प्राइज दिया गया था.
हर साल नोबेल पुरस्कार असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थानों को दिया जाता है. जिसे स्वीडन के साइंटिस्ट अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 में शुरू किया गया था. दुनियाभर में अपनी बुद्धि और क्षमता का लोहा मनवाले लोगों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाता है, जिसका मिलना किसी संस्था या व्यक्ति के लिए सपने से कम नहीं है. स्वीडन के वैज्ञानिक Svante Paabo को मेडिसिन में उनकी रिसर्च के लिए नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है. उन्होंने विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित कई मुद्दों पर गहन रिसर्च की थी. लेकिन उनका स्वागत तालाब में फेंककर किया गया. आइए जानते हैं क्या है वजह?
8 अक्टूबर को द नोबेल प्राइज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें कुछ लोग नोबेल प्राइज विनर स्वांटे पाबो को उठाते हैं और फिर तालाब में फेंक देते हैं. वीडियो देखने से बिल्डिंग के पास बने इस तालाब का पानी गंदा दिख रहा है जिसमें कुछ झाड़ियां भी हैं. इस बीच वहां खड़े कुछ लोग अपने कैमरे से पाबो की तस्वीर भी लेते दिख रहे हैं. हालांकि मामला कुछ और ही है.
Our new medicine laureate Svante Pääbo made a splash when his colleagues at @MPI_EVA_Leipzig threw him into a pond. Normally throwing a colleague into the pond happens when somebody receives a PhD, and they wanted to do it for Pääbo's #NobelPrize as well. Video: Benjamin Vernot pic.twitter.com/SaHAxfwRID
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है कि हमारे नए नोबेल पुरस्कार विजेता स्वांटे पाबो ने तब धूम मचाई जब उनके सहयोगियों ने @MPI_EVA_Leipzig (मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी जर्मनी के लीपजिग में स्थित एक शोध संस्थान है, जो मानव समेत बाकी प्राइमेट्स के इतिहास और विकास पर रिसर्च कराती है.) के एक तालाब में फेंक दिया. आमतौर पर तालाब में तब फेंका जाता है जब कोई पीएचडी डिग्री प्राप्त करता है. लेकिन उनके साथी पाबो के #NobelPrize के लिए भी करना चाहते थे.
बता दें कि पाबो ने लंबे समय तक निएंडरथल जीनोम पर काम किया है. वे मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी मेंजेनेटिक्स विभाग के निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनके इसी अद्भुत योगदान के लिए इस साल उन्हें नोबेल प्राइज देने का फैसला हुआ है. पिछले साल चिकित्सा के क्षेत्र में डेविड जूलियस और आर्डेन पैटामूटियम को नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.