
No Phone Day मनाकर ट्रोल हो गए Milind Soman, फैन बोले- वीडियो कैसे शूट किया सर?
Zee News
वीडियो में मिलिंद एक नैचुरल लोकेशन पर एक तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, 'संडे को अब नो फोन डे तय किया गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमंद (Milind Soman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो साझा करते रहते हैं. मिलिंद फिटनेस फ्रीक हैं और नैचुरल माहौल में वक्त बिताना पसंद करते हैं. फिटनेस वीडियो शेयर करते वह अपने फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके लिए वह ट्रोल हो गए. कैप्शन में कही ये बात वीडियो में मिलिंद सोमन (Milind Soman) एक नैचुरल लोकेशन पर एक तरबूज के साथ वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, 'संडे को अब नो फोन डे तय किया गया है. 36 घंटे तक बिना किसी भी गैजेट के रहना काफी रिफ्रेशिंग होता है. इससे स्ट्रेस भी खत्म हो जाता है. स्ट्रेस की वजह से भी हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए उन चीजों से दूर रहने की कोशिश कीजिए जिनसे आपको बेवजह का स्ट्रेस होता है.'More Related News