![Nikki Tamboli पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से हुआ भाई Jatin का निधन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/04/817782-nikki-jatin.jpg)
Nikki Tamboli पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से हुआ भाई Jatin का निधन
Zee News
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के ऊपर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के भाई जतिन तंबोली (Jatin Tamboli) का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वे अस्पताल में भर्ती थे.
नई दिल्ली: कोरोना देश में काल बन कर आया है. आम लोग ही नहीं फिल्म और टीवी जगत के लोग भी कोरोना से बच नहीं पाए. अब एक्ट्रेस, मॉडल और बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के परिवार पर भी कोरोना ने कहर बरपाया है. कोरोना की वजह से निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली (Jatin Tamboli) का निधन हो गया है. निक्की के भाई जतिन (Jatin Tamboli) कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया. Just heard about nikki’s brother may god rest his soul in peace stay strong निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. निक्की ने अपनी भाई के जल्द ठीक होने के लिए दो दिनों पहले पूजा भी रखी थी. लगातार जतिन की हालत नाजुक बनी हुई थी. जतिन की मौत से निक्की एकदम टूट गई हैं. — Aly Goni (@AlyGoni)More Related News