
Nikki Tamboli ने बैकलेस झबरीली ड्रेस में इतराते हुए दिखाए हॉट मूव्स, VIDEO देख मचले फैंस
Zee News
Nikki Tamboli Backless Dress Video: निक्की तंबोली ने एक हॉट ड्रेस में वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उनका अंदाज उनके फैंस को घायल कर रहा है.
नई दिल्ली: टीवी जगत के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपनी हॉटनेस के लिए मशहूर हैं. अब वह अपने एक वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में निक्की बैकलेस ड्रेस में अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके मूव्स इतने आकर्षक हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
दरअसल इस ड्रेस को कैरी करते हुए वह बीते दिन 'जी कॉमेडी शो' (Zee Comedy Show) में मेहमान बनकर पहुंचीं. इस सेट के बाहर से भी निक्की की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस ड्रेस की बात करें तो निक्की की इस ड्रेस में कई सारे फ्रिंजेज नजर आ रहे हैं, जिन्हें शो करने के लिए वह अपनी बॉडी को मूव करती दिख रही हैं.