![Nia Sharma ने बैकलेस गाउन पहन इस शख्स संग किया इंटिमेट डांस, VIDEO VIRAL](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/924042-nia-sharma-tony-kakkar.jpg)
Nia Sharma ने बैकलेस गाउन पहन इस शख्स संग किया इंटिमेट डांस, VIDEO VIRAL
Zee News
Nia Sharma Viral Video: निया शर्मा ने हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट' से इंडस्ट्री में धूम मचा दी है, वहीं अब उनका एक नया डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
नई दिल्ली: टीवी स्टार निया शर्मा (Nia Sharma) हाल ही में सिंगर और म्यूजिशियन टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ उनके नए गाने 'कांटा लगा' (Kanta Laga) की सक्सेस पार्टी में नजर आईं. निया और टोनी ने पहले एक म्यूजिक वीडियो 'वादा' में साथ काम किया है. अब उन्होंने इस सक्सेस बैश में पुराने ट्रैक पर ऐसा रंग जमाया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
बुधवार को, निया शर्मा ने अपने फैंस के लिए टोनी कक्कड़ के साथ अपने इंटीमेट डांस की एक झलक दिखाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में, निया जो एक बैकलेस सेक्सी लाल गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह टोनी का हाथ पकड़ती है और उनके साथ कपल डांस करती हैं. देखिए ये वीडियो...