NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
AajTak
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और जीएसटी के मुद्दे पर व्यापारी संगठनों, ट्रांसपोर्टर्स ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, पाकिस्तान को एफएटीएफ से फिर झटका लगा है. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और जीएसटी के मुद्दे पर व्यापारी संगठनों, ट्रांसपोर्टर्स ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, पाकिस्तान को एफएटीएफ से फिर झटका लगा है. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. भारत की ओर से कोरोना वैक्सीन की करीब 362 लाख डोज की सप्लाई की गई है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद टेस्ट में 11 विकेट झटक अक्षर पटेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 1- आज भारत बंद है! GST-पेट्रोल की कीमतों पर व्यापारियों-ट्रांसपोर्टर्स का हल्ला बोल जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद बुलाया गया है. देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है. इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा. ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा. ऐसे में इसका देशभर में कैसा असर दिखता है, इसपर सबकी नजरें हैं.पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.