New Zealand vs Bangladesh 3rd ODI: बांग्लादेश के टाइगर्स ने कीवियों के पंख कतरे, ODI इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा
AajTak
बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में नौ विकेट से हरा दिया. हालांकि इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही.
न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया. 23 दिसंबर (शनिवार) को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए इस मैच में कीवी टीम सिर्फ 98 रनों पर ढेर हो गई थी. 99 रनों टारगेट को मेहमान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को उसकी जमीन पर किसी वनडे मुकाबले में मात दी है. हालांकि इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही. न्यूजीलैंड ने पहले ओडीआई में डीएलस नियम के तहत 44 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरा वनडे उसने सात विकेट से जीता था. विल यंग 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.
Bangladesh Tour of New Zealand Bangladesh 🆚 New Zealand | 3rd ODI Player of the Match: Tanzim Hasan Sakib (Bangladesh) | 3/14 Wickets#BCB | #Cricket | #NZvBAN pic.twitter.com/EB0KFzHHcY
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने पावरप्ले में रचिन रवींद्र और हेनरी निकोल्स को चलता किया. फिर दूसरे तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने कप्तान टॉम लैथम, विल यंग और मार्क चैपमैन को आउट करके कीवी टीम की हालत खस्ता कर दी. मेजबान टीम की पारी यहां से संभल नहीं पाई और वो सिर्फ 31.4 ओवर्स ही खेल पाई.
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (26), टॉम लैथम (21), जोश क्लार्कसन (16) और आदित्य अशोक (10) ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. बांग्लादेशी टीम की ओर से तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम और सौम्य सरकार ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं मुस्तफिजुर रहमान को एक सफलता हाथ लगी.
कप्तान शंतो ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?