New Year Alert: संभलकर मनाएं नए साल का जश्न, गाड़ी में शराब पीते पकड़े जाने पर लगेगा इतना जुर्माना
AajTak
New Year Alert: नए साल 2022 को वेलकम करने की तैयारियों जोरों पर है. लेकिन नए साल के जश्न के दौरान आपको ध्यान रखना है कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. ऐसा करने से आप अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालेंगे. वहीं पकड़े जाने पर आपको इतना भारी जुर्माना भी देना होगा.
New Year Alert: नए साल 2022 को वेलकम करने की तैयारियों जोरों पर है. आप में से कोई वेकेशन या ट्रैवल पर जा रहा होगा. या किसी ने नाइट क्लब में पार्टी या लॉन्ग ड्राइव प्लान की होगी. लेकिन नए साल के जश्न के दौरान आपको ध्यान रखना है कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. ऐसा करने से आप अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालेंगे. वहीं पकड़े जाने पर आपको इतना भारी जुर्माना भी देना होगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.