Netflix ने जारी किया नया फीचर, अब ये यूजर्स ऐप में खेल सकेंगे गेम
AajTak
Netflix पर वीडियो गेम खेलने की खबर कुछ समय पहले आई थी. अब Netflix इस पर काम कर रहा है. अब पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने ऑफिशियली गेमिंग को एंड्रॉयड ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है. इसका मतलब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के अलावा गेम भी खेल सकेंगे.
Netflix पर वीडियो गेम खेलने की खबर कुछ समय पहले आई थी. अब Netflix इस पर काम कर रहा है. अब पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने ऑफिशियली गेमिंग को एंड्रॉयड ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है. इसका मतलब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के अलावा गेम भी खेल सकेंगे. पहला गेम जो Netflix पर उपलब्ध होगा वो Netflix के पॉपुलर ओरिजिनल सीरीज Stranger Things से इंस्पायर होगा. Stranger Things 1984 और Stranger Things 3 को यूजर्स Netflix ऐप में खेल सकते हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से एक ट्वीट भी किया गया. लेकिन फिलहाल इसे लिमिटेड ही रखा जाएगा. यानी Netflix शोज और गेमिंग को फिलहाल आप मर्ज नहीं कर सकते हैं.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.