![Neha Kakkar का बर्थडे भूल गए Rohanpreet, सिंगर ने कर दी पति की पिटाई, देखें वीडियो](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/827049-neha-kakkar-rohanpreet-singh-new.jpg)
Neha Kakkar का बर्थडे भूल गए Rohanpreet, सिंगर ने कर दी पति की पिटाई, देखें वीडियो
Zee News
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत (Neha And Rohanpreet) का नया गाना 'खड़ तैनू मैं दस्सा' (Khad Tainu Main Dassa) रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में दोनों की प्यारी नोंक-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना 'खड़ तैनू मैं दस्सा' (Khad Tainu Main Dassa) रिलीज हो गया है. इस गाने में नेहा के साथ उनके पति रोहनप्रीत (Rohanpreet) भी नजर आ रहे हैं. हर गाने की तरह इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने की शुरुआत में दिखाया जाता है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोफे पर बैठकर रोहनप्रीत (Rohanpreet) का इंतजार करती हैं. रोहनप्रीत को लिफ्ट में याद आता है कि वो नेहा का बर्थडे भूल गए हैं. जब वो घर में एंट्री लेते हैं तो नेहा उन पर खूब गुस्सा होती है और यहीं से गाने की शुरुआत होती है.More Related News