
Neha Kakkar का गाना सुन Anu Malik हो गए थे गुस्सा, खुद को मारने लगे थे थप्पड़
Zee News
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक समय में काफी स्ट्रगल कर रही थीं. इस बीच नेहा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनु मलिक (Anu Malik) उन पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के समय में एक मशहूर गायिका हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया था लेकिन वो ये शो जीत नहीं पाई थीं. इस शो के दौरान एक समय ऐसा आया था जब जज अनु मलिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और खुद को थप्पड़ मारने की बात कहने लगे. जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन कर अनु मलिक ने मारा अपने आप को थप्पड़ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में जज की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं मगर हैरत की बात ये है कि नेहा ने इसी शो के साथ अपने सिंगिंग सफर को शुरू किया था. साल 2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 (Indian Idol 2) में उन्होंने भाग लिया था. शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं हो पाया था मगर उनकी आवाज को लोगों ने पसंद कर लिया था. — मंदोदरी (@Mrs_Raavan_)More Related News