NEET UG 2022: नीट यूजी स्थगित करने की मांग पर एक मिलियन ट्वीट, शिक्षा मंत्री को लेटर लिखकर गिनाई ये समस्याएं
AajTak
Postpone NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 परीक्षा स्थगित की मांग तेज हो गई है. रविवार, 20 जून को 10 लाख से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग JUSTICEforNEETUG पर नीट परीक्षा अगस्त तक स्थगित करने की मांग की.
Postpone NEET UG 2022: नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को होनी है लेकिन उम्मीदवार इसे अगस्त तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. नीट यूजी एग्जाम पोस्टपोंड की मांग कर रहे उम्मीदवारों ने अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को एक नया लेटर लिखा है. लेटर में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोंड की मांग और मांग की वजह गिनाई गई हैं. हालांकि अधिकारी की ओर से इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
#JUSTICEforNEETUG हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. करीब 10 लाख से ज्यादा उम्मीद नीट परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उम्मीदवार, तैयार के लिए उचित समय न मिल पाने और आगे करियर को लेकर मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) स्थगित की मांग के साथ शिक्षा मंत्री को लिखा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. उम्मीदवार ने लेटर में शिक्षा मंत्री से उनकी परेशानी समझने और नीट यूजी 2022 परीक्षा अगस्त में आयोजित करने का अनुरोध किया है. ताकि छात्र अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकें.
शिक्षा मंत्री को लिखे लेटर में बताई ये समस्याएं-
1. नीट यूजी की तैयारी के लिए छात्रों के पास ज्यादा समय नहीं है. दो महीने में नीट यूजी की तैयारी नहीं हो पाएगी. 2. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) जुलाई 2022 के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. छात्र एक साथ कई परीक्षाओं की तैयारी कैसे करेंगें. 3. ऐसे बहुत से छात्र हैं जो जेईई मेन परीक्षा में बैठने वाले हैं, जोकि नीट यूजी के तीन दिन बाद आयोजित किया जाएगा. 4. काउंसलिंग में देरी के चलते छात्रों के पास नीट यूजी की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है. 5. काउंसलिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई, ऐसे में ड्रॉपर्स तीन महीने में कैसे तैयारी कर सकते हैं. 6. एकेडमिक सीजन हाल ही में शुरू हुआ है तो नया सेशन इतनी जल्दी कैसे शुरू किया जा सकता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.