NEET Result 2023: रिजल्ट बन रहा डिप्रेशन की वजह? टेलीमानस हेल्पलाइन 14416 पर करें कॉल
AajTak
टेलिमानस सेवा के जरिये हर राज्य और हर भाषा के अभ्यर्थी काउंसलर्स से बातचीत कर सकते हैं. टेलीमानस सेवा में अभ्यर्थियों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है. डॉ ओमप्रकाश कहते हैं कि छात्रों को किसी भी तरह का घातक कदम उठाने से पहले एक बार काउंसलर से बात जरूर करनी चाहिए. यहां ट्रेंड काउंसलर अभ्यर्थी को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि उन्हे ऑनलाइन ही पूरी मदद करते हैं.
NEET Result 2023: NEET Result 2023: नीट एग्जाम यानी डॉक्टर बनने का सपना...यह सपना इतना मजबूत होता है कि कई बार इसे जीते जीते बच्चे टूट जाते हैं. नीट अभ्यर्थियों में एंजाइटी-डिप्रेशन का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिला है. कोटा राजस्थान में स्थित कोचिंग हब में पिछले साल ऐसी कई अप्रिय घटनाएं हुईं जब अभ्यर्थियों ने आत्मघाती कदम उठा लिए.
मनोरोग विशेषज्ञ मानते हैं कि रिजल्ट और करियर का प्रेशर कई बार अभ्यर्थियों को अकेला छोड़ देता है. इस मानसिक पीड़ा के दौर में उन्हें समझने की जरूरत होती है. कोई अगर उन्हें सुनता है, उनकी बात समझता है तो ऐसे बच्चे मानसिक झंझावात से आसानी से बाहर निकल आते हैं.
आने वाला है रिजल्ट अब साल 2023 की नीट परीक्षाओं का रिजल्ट बस आने ही वाला है. रिजल्ट से पहले या बाद में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सरकार द्वारा शुरू की गई टेलीमानस सेवा नीट के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली के IHBAS के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ ओमप्रकाश टेली मानस सेवाओं के बारे में कहते हैं कि अभ्यर्थियों को अगर रिजल्ट किसी भी तरह से परेशान कर रहा है या वो किसी भी तरह के डिप्रेशन-एंजाइटी को महसूस कर रहे हैं तो वो टेलीमानस की हेल्पलाइन नंबर 14416 पर कॉल कर सकते हैं.
टेलिमानस सेवा के जरिये हर राज्य और हर भाषा के अभ्यर्थी काउंसलर्स से बातचीत कर सकते हैं. टेलीमानस सेवा में अभ्यर्थियों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है. डॉ ओमप्रकाश कहते हैं कि छात्रों को किसी भी तरह का घातक कदम उठाने से पहले एक बार काउंसलर से बात जरूर करनी चाहिए. यहां ट्रेंड काउंसलर अभ्यर्थी को न सिर्फ सुनते हैं बल्कि उन्हे ऑनलाइन ही पूरी मदद करते हैं.
क्या है टेलिमानस? इस हेल्पलाइन में योग्य काउंसलर डॉक्टर हर वक्त मन की पीड़ा सुनने को तत्पर रहते हैं. 14416 या 1800-91-4416 पर कॉल करके कोई भी अपनी मानसिक समस्या साझा कर सकता है. इसकी शुरुआत साल 2022 में 10 अक्टूबर को हुई और करीब दो माह में ही हेल्पलाइन पर एक के बाद एक लोग कॉल करके मदद मांगने लगे. इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बेहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (इबहास) में इसका नोडल सेंटर बना है.
गोपनीय रखी जाती है पहचान-जानकारी इहबास के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ ओमप्रकाश बताते हैं कि अभी लोग अलग अलग माध्यमों से इन टोल फ्री नंबरों की जानकारी मिलने पर इनमें कॉल करते हैं, लेकिन यदि इन नंबरों का प्रचार किया गया तो टेली मानस एक सबसे अच्छी सेवा साबित होने वाली है. इसमें व्यक्ति फोन पर खुलकर अपनी बात रख सकता है. टेली मानस सेवा ऐसी ही एक हेल्पलाइन है जहां तनाव, डिप्रेशन या सुसाइडल थॉट्स से जूझ रहे स्टूडेंट्स भी विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं. इसमें फोन करने वाले किसी भी व्यक्ति की निजता व गोपनीयता बरकरार रखी जाती है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.