
Neeraj Chopra और Mirabai Chanu से की मधुर ने मुलाकात, बायोपिक की हो रहीं तैयारियां?
Zee News
मधुर भंडारकर की देश के इन दिग्गज एथलीट्स के साथ तस्वीरें सामने आते ही फैंस के बीच बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में इस साल भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) पर बायोपिक फिल्म कौन नहीं देखना चाहेगा? इन दोनों ही एथलीट्स की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही दर्शकों को देखने भी मिल सकती है. बता दें कि हाल ही में दिग्गज फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू से मिलने पहुंचे हैं. वायरल हो रही तस्वीरें दोनों ही खिलाड़ियों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के साथ बैठे बातें करते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं. मधुर भंडारकर की देश के इन दिग्गज एथलीट्स के साथ तस्वीरें सामने आते ही फैंस के बीच बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.More Related News