![Neena Gupta ने कास्टिंग काउच से बचने के लिए नई एक्ट्रेसेज को दीं ये टिप्स!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/891458-neena-gupta.jpg)
Neena Gupta ने कास्टिंग काउच से बचने के लिए नई एक्ट्रेसेज को दीं ये टिप्स!
Zee News
नीना गुप्ता (Neena Gupta) की नई थ्रिलर, 'डायल 100' (Dial 100) हाल ही में Zee5 पर स्ट्रीम हुई है, इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी हैं.
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में स्ट्रगलर और चर्चित दोनों तरह की एक्ट्रेसेज ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच (Casting Couch in Bollywood) के बारे में खुलकर बात की है. जबकि कई लोग अपनी आपबीती बताने और इंडस्ट्री में दूसरी एक्ट्रेस को सावधान करने के लिए आगे आए हैं, इतने लोगों की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि वास्तव में इससे कोई बचा नहीं है. सुरवीन चावला, कंगना रनौत से लेकर राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह जैसी कई एक्ट्रेस अपने अनुभव सुनाकर चौंका चुकी हैं. वहीं अब नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इस बारे में एक बड़ी बात कही है. कई एक्ट्रेसेज बीते कुछ सालों में सामने आई हैं और अपने भयानक कास्टिंग काउच के अनुभवों के बारे में खुल चुकी हैं. इसके साथ ही दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने भी हाल ही में कबूल किया था कि वह अपने जवानी के दिनों में लगभग इसका शिकार हुई थीं. अब उन्होंने हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com से बातचीत में कास्टिंग काउच को लेकर यंग एक्ट्रेसेज को सलाह दी है.More Related News