
Neelam Giri के VIDEO सॉन्ग 'मुंहवा फेरबू बलम से' में छलका नीलकमल का दर्द
Zee News
नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी (Neelam Giri) का दर्द भरा वीडियो सॉन्ग 'मुंहवा फेरबू बलम से' (Muhawa Ferbu Balam Se) रिलीज होते ही धूम मचा रहा है.
नई दिल्ली: भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर, एक्टर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और 'ट्रेंडिंग गर्ल' नीलम गिरी (Neelam Giri) को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस पहली बार एक साथ लेकर आई हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से नीलकमल की आवाज में दर्द भरा वीडियो सॉन्ग 'मुंहवा फेरबू बलम से' (Muhawa Ferbu Balam Se) रिलीज किया, जो अब लोगों को भी पसंद आ रहा है. इस गाने में नीलम गिरी और नीलकमल की 'लव स्टोरी' को दिखाया गया है. गाने में दोनों का प्यार तो परवान चढ़ता है, लेकिन नीलम की शादी कही और हो जाती है. इस गाने में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. गाने में नीलम गिरी की खूबसूरती और इमोशन दोनों कमाल का दिखा है.More Related News