NCrF: वेद-पुराण के ज्ञान पर मिलेगा क्रेडिट! जानिए- 5वीं से पीएचडी तक क्रेडिट सिस्टम कैसे काम करेगा?
AajTak
जैसा कि दावा किया गया था कि नई शिक्षा नीति से पढ़ाई का पूरा स्वरूप बदलने वाला है. यह बदलाव अब स्कूलों से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की शिक्षा व्यवस्था में नजर आएगा. शिक्षा नीति में क्रेडिट सिस्टम लागू करने को लेकर बात कही गई थी. अब यूजीसी की ओर से जारी हुए नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क में इसके बारे में बारीकी से बताया गया है कि कैसे क्रेडिट सिस्टम से वेद पुराण के ज्ञान का भी स्टूडेंट्स को क्रेडिट मिलेगा.
अब जब नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क (NCrF) जारी हो चुका है. नई शिक्षा नीति 2020 का प्रभाव अब जल्द ही स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों यानी यूनिवर्सिटी-कॉलेजों की शिक्षा प्रणाली में नजर आने लगेगा. अब भारतीय ज्ञान को एक बार फिर आधुनिक विश्वविद्यालयों में इंट्रोड्यूस कराया जा रहा है. साथ ही उसको पढ़ने या जानने का छात्रों को क्रेडिट भी दिया जाएगा. अब ये क्रेडिट किस तरह मिलेगा, क्रेडिट सिस्टम आखिर है क्या, इसका स्टूडेंट्स को फायदा क्या मिलेगा, ऐसे कई सवाल सभी के मन में आ रहे हैं.
मंगलवार को यूजीसी की ओर से नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) की फाइनल रिपोर्ट में जारी की गई. यह NCrF नई शिक्षा नीति 2020 के मूल तत्वों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. पिछले साल 2022 में इस फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट सामने आया था. इस ड्राफ्ट में स्कूली शिक्षा को क्रेडिट सिस्टम पर आधारित करने की बात कही गई थी. साथ ही इस क्रेडिट सिस्टम को फ्रेमवर्क में स्कूली शिक्षा तक ही सीमित नहीं रखा गया है. अब उच्च शिक्षा और वोकेशनल एजुकेशन में भी क्रेडिट सिस्टम को लागू किया जाएगा. अब कक्षा 5 से पीएचडी तक पढ़ाई में छात्रों को पढ़ाई कुल घंटों के अनुसार क्रेडिट दिए जाएंगे. इसको इस तरह समझिए कि छात्रों को एक क्रेडिट के लिए कुल पढ़ाई के 30 घंटे देने होंगे.
Class 5 to PhD- कैसे काम करेगा क्रेडिट सिस्टम
इसे आप इस तरह समझिए कि क्रेडिट असल में छात्रों को मिलने वाले वैसे ही प्वाइंट्स होंगे जो उन्हें एकेडमिक या कोर्स की पढ़ाई पर मिलते हैं. क्रेडिट सिस्टम में उन्हें आम तौर पर स्टडी ऑवर्स की संख्या, असेसमेंट इन परफार्मेंस और इसी तरह के कई फैक्टर्स के आधार पर दिए जाएंगे. इस सिस्टम में एक पाठ्यक्रम के अंत में छात्र को "ग्रेड-पॉइंट एवरेज" के तौर पर दिया जाएगा. कोर्स क्रेडिट देने के लिए एक ही सिस्टम का पालन करने वाली एक पूरी प्रणाली कई तरह के सहज बदलाव के मौके देती हैं. इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अहम भूमिका निभाती रहेंगी.
नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क ने सीखने के वर्षों की संख्या के आधार पर क्रेडिट लेवल तय किया है. जैसे कक्षा 5 में प्राइमरी स्कूल में छात्र लेवल वन क्रेडिट पर होंगे. इसके बाद कक्षा 8 में उच्च-प्राथमिक या प्रारंभिक शिक्षा के अंत में क्रेडिट लेवल दो तक पहुंचेंगे. इसके बाद सेकेंड्री से आगे लर्निंग के हर साल के लिए क्रेडिट स्तर में 0.5 की वृद्धि होगी. इसी तरह कक्षा 10 में लेवल थ्री और कक्षा 12 में लेवल 4 का छात्र होगा. ये लेवल प्राइमरी के बाद सेंकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री तक अपने अलग फार्मूले से काम करेगा.
कॉलेज लेवल पर क्रेडिट सिस्टम
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.