
NCB की पूछताछ के दौरान ऐसा हुआ Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan हाल, वीडियो में उड़ा चेहरे का रंग
Zee News
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की एनसीबी दफ्तर से तस्वीरें सामने आई हैं. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आर्यन बैठे दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार, 2 अक्टूबर को मुंबई पोर्ट पर छापा मारा. इस दौरान ड्रग्स बरामद होने की बात कही गई. मुंबई तट पर एक रेव पार्टी चल रही थी, जिसमें ये छापेमारी की गई. इस मामले की जांच जारी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े के मुताबिक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी इसमें शामिल हैं.
अब आर्यन का एनसीबी दफ्तर से पहला वीडियो सामने आया है. आर्यन (Aryan Khan) इस वीडियो रेड और ब्लैक चेक शर्ट पहने दिख रहे हैं. आर्यन के चहरे का रंग उड़ा हुआ लग रहा है. वो हैरान-परेशान से कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. आर्यन खान से एनसीबी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. एक तस्वीर में उनके हाथ में बैग नजर आ रहा है तो वहीं एक में उनके हाथ खाली हैं. आर्यन के बिखरे बाल हैं और वो थके नजर आ रहे हैं.