Nautapa 2024: नौतपा में सूर्य देव की ताप से बचाएंगे ये उपाय, जानें जरूरी बातें
Zee News
Nautapa 2024: नौतपा यानी 9 दिनों में सूरज का तांडव देखने को मिलेगा. 25 मई से नौतपा शुरू हो गया और यह 2 जून तक लोगों को परेशान करेगा. नौतपा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सूरज धरती के सबसे करीब होता है और गर्मी अपना चरम पर पहुंच जाती है.
नई दिल्ली, Nautapa 2024 Remedies to avoid scorching: नौतपा यानी 9 दिनों में सूरज का तांडव देखने को मिलेगा. 25 मई से नौतपा शुरू हो गया और यह 2 जून तक लोगों को परेशान करेगा. नौतपा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सूरज धरती के सबसे करीब होता है और गर्मी अपना चरम पर पहुंच जाती है. नौतपा का एहसास सुबह आज सुबह 7 बजे से ही देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही लेर्ट जारी कार दिया है. आज दिल्ली में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में नौतपा में होने वाली दुष्ट परिणाम से कैसे बचें यह बताएंगे.