National Film Awards पाने से क्यों चूकी विक्रांत मैसी की 12वीं फेल- कार्तिक की चंदू चैंपियन? वजह है ये
AajTak
सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं पास' का नाम नेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में न देखकर निराश नजर आए. पिछले साल आई डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने जनता के इमोशंस को बहुत गहराई से छुआ था और ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से भी थी.
देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा सम्मान, नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विनर अनाउंस हो चुके हैं. इस बार जहां तमिल फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' ने सबसे ज्यादा, 4 अवॉर्ड अपनेनाम किए. वहीं बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी 3 अवॉर्ड जीतकर इसके पास पहुंची. हर बार की तरह सिनेमा फैन्स में अपनी फेवरेट फिल्म और आर्टिस्ट्स का नाम नेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में देखने की एक्साइटमेंट भी खूब थी.
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं पास' का नाम इस लिस्ट में न देखकर निराश नजर आए. पिछले साल आई डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने जनता के इमोशंस को बहुत गहराई से छुआ था और ये फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से भी थी.
विक्रांत के काम ने भी ऑडियंस को बहुत इम्प्रेस किया था और उनका काम देखने के बाद, थिएटर्स से निकलते ही लोग बोलने लगे थे कि ये नेशनल अवॉर्ड वाली परफॉरमेंस है. तो फिर 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट से इस फिल्म का नाम गायब क्यों हुआ? इस साल रिलीज हुई 'चंदू चैंपियन' देखने के बाद भी सोशल मीडिया पर फैन्स कैंपेन चलाने लगे थे कि कार्तिक आर्यन इसके लिए नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करते हैं. लेकिन नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट में इस फिल्म का भी नाम नहीं था. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ...
रेस में ही नहीं थी '12वीं फेल' वैसे तो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के सीधा विनर अनाउंस किए जाते हैं, पॉपुलर फिल्म इंडस्ट्री अवॉर्ड्स की तरह इसकी कोई नॉमिनेशन लिस्ट नहीं अनाउंस की जाती. इसलिए ये साफ नहीं बताया जा सकता कि कौन सी फिल्में अवॉर्ड्स की रेस में ज्यूरी की फेवरेट हैं. फिर भी फिल्मों के लिए ऑडियंस और क्रिटिक्स की जनरल फीलिंग के जारी लोग ये अंदाजा लगाने की कोशिश करते हैं कि कौन सी फिल्म नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की रेस में आगे है. लेकिन '12वीं फेल' इस बार के नेशनल अवॉर्ड की रेस में हो ही नहीं सकती थी, इसकी एक बहुत टेक्निकल वजह है.
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. जबकि, दिसंबर 2022 में तो विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का शूट ही खत्म हुआ था.
इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट (फिल्म की शुरुआत में ये सर्टिफिकेट डिस्प्ले होता है) मिला 6 अक्टूबर 2023 को और 27 अक्टूबर को ये थिएटर्स में रिलीज हुई. यानी ये 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कट ऑफ डेट में ही नहीं थी. इसका मतलब ये भी है कि अगर आप '12वीं फेल' के फैन हैं तो निराश न हों, ये फिल्म अगले यानी 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की रेस में होगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.