NASA DART Mission: पृथ्वी की तरफ बढ़ते विशाल उल्कापिंड से खतरा, ऐसे बचाएगा NASA का मिशन DART
AajTak
पिछले कुछ समय से अंतरिक्ष में एक विशाल एस्टेरॉयड यानी उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इस संकट के टकराने के लिए आज नासा ने एक रॉकेट लॉन्च किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस टक्कर से उल्कापिंड का रास्ता बदल जाएगा. इसके लिए अमेरिका की स्पेस ऐजेंसी नासा ने D.A.R.T नाम का मिशन कैलिफ़ोर्निया के वेंडेबर्ग स्पेस फ़ोर्स से लॉन्च किया है. इस मिशन के तहत प्राइवेट स्पेस कंपनी SpaceX ने अपने फॉल्कन रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है. ये स्पेसक्रॉफ्ट एक फुटबॉल के मैदान के बराबर विशाल उल्कापिंड से टकराएगा. सब कुछ ठीक रहा तो ये टक्कर 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी बात ये है कि अगर मिशन कामयाब रहता है तो भविष्य में पृथ्वी को उल्कापिडों के हमलों से बचाया जा सकता है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.