
Munawar Faruqui संग अंजलि अरोड़ा को देख गर्लफ्रेंड नाजिला को हुई थी जलन? कॉमेडियन ने बताया
AajTak
मुनव्वर फारूकी ने कहा था कि वह शो लॉक अप के खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवाएंगे और यही उन्होंने किया भी. शो जीतने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के साथ फोटो शेयर किया था. नाजिला को मुनव्वर की जीत की पार्टी में भी देखा गया था. उन्होंने लॉक अप के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर पार्टी की थी.
जबसे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने रियलिटी शो लॉक अप को जीता है, उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. मुनव्वर शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे. उन्होंने शो में हर टास्क को बढ़िया तरीके से किया. साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने और दुखभरे किस्सों को भी शेयर किया था. लॉक अप में मुनव्वर को अपनी साथी कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा के करीब होते भी देखा गया था. अब अपने नए इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला पर इसका क्या असर पड़ा था.
नाजिला के लिए मुश्किल था मुनव्वर को देखना
मुनव्वर फारूकी ने कहा था कि वह शो लॉक अप के खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवाएंगे और यही उन्होंने किया भी. शो जीतने के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के साथ फोटो शेयर किया था. नाजिला को मुनव्वर की जीत की पार्टी में भी देखा गया था. उन्होंने लॉक अप के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर पार्टी की थी. मंदाना करीमी संग कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने उनकी और मुनव्वर की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
टेली चक्कर के साथ बातचीत में मुनव्वर ने कहा, 'मुझे पता है कि उनके लिए यह सब देखना आसान नहीं रहा होगा. मैं और अंजलि बेहद करीब थे. ऐसे में उन्होंने कई इमोशंस महसूस किए होंगे. लेकिन अंत में उन्होंने गेम को समझा और मुझे सपोर्ट किया. सबसे जरूरी बात ये है कि उन्हें मुझपर पूरा भरोसा था.'
Aamir Khan के भांजे की टूटी शादी! Avantika Malik संग पैचअप के मूड में नहीं Imran Khan, खत्म हुआ चैप्टर!
मुनव्वर ने गर्लफ्रेंड को बताया था समझदार

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.