Mumbai के रिक्शा चालक की बेटी बनी Rapper, मिलिए इस 'Gully Girl' से
AajTak
Social Media पर एक Rapper 'Gully Girl' छाई हुई हैं, इनका नाम सानिया मिस्त्री (Saniya Mistri) है और इनके Rap जमकर Viral हो रहे हैं, 15 Year की Saniya Mistri 11वीं कक्षा (11th Class) में पढ़ती है, Sania Mistri पिछले 3 सालों से Rap कर रही है, उनके पिता Riskshaw चलाते हैं और उसकी Mother Family के पालन-पोषण के लिए घर-घर जाकर काम करती है, Saniya के पास तो खुद का फोन भी नहीं है जिससे वो अपने रैप के वीडियोज बना ले. वो अपने वीडियोज बनाने के लिए दोस्त के फोन की मदद लेती है. सानिया अपने आस-पास के लोगों की और खुद की गरीबी देखकर ही रैप करने के लिए प्रेरित हुई हैं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.