Multibagger Stocks: 138,900% का रिटर्न... 1 लाख को बनाया 14 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने किया मालामाल!
AajTak
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में 138,900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 111.20 रुपये है. इसके 52 वीक का हाई लेवल 126.50 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 61.80 रुपये प्रति शेयर है.
शेयर बाजार (Stocks Market) पिछले कुछ समय से गिरावट पर कारोबार कर रहा है, लेकिन कुछ स्टॉक ने बिकवाली के बीच भी शानदार रिटर्न दिया है. आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International) के शेयर ने निवेशकों को लंबी अवधि में मालामाल किया है.
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में 138,900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 111.20 रुपये है. इसके 52 वीक का हाई लेवल 126.50 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 61.80 रुपये प्रति शेयर है.
कभी सिर्फ 0.080 रुपये था शेयर प्राइस संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी 1999 में स्टॉक मार्केट में आई थी. तब उसके शेयरों की कीमत 0.080 रुपये थी, लेकिन आज के समय यह शेयर 111.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान निवेशकों को 138,900% का तगड़ा रिटर्न मिला है. ऐसे में कैलकुलेशन करें तो करीब 25 साल पहले अगर किसी ने इस स्टॉक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उन्हें मौजूदा समय में करीब 14 करोड़ रुपये तक का मुनाफा होता.
एक साल में भी तगड़ा रिटर्न इस मल्टबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) ने पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने 64 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने में इस स्टॉक ने 12.04% का रिटर्न पेश किया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो उसका एक लाख आज 1.64 लाख रुपये बन जाते.
शेयर बाजार में गिरावट गौरतलब है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. Sensex 0.62% या 453 अंक गिरकर 72,643.43 लेवल पर पहुंच गया. एक महीने के दौरान सेंसेक्स में 64 अंक की गिरावट हुई है. निफ्टी की बात करें तो यह शुक्रवार को 123 अंक गिरकर 22,023 पर बंद हुआ. एक महीने के दौरान इसमें 98 अंक की गिरावट आई है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.