
MP सरकार ने बदला 'बेरोजगार' शब्द, जानिए युवाओं ने क्या कहा
AajTak
मध्य प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को 'आकांक्षी युवा' का नया नाम दिया है. सरकारी पोर्टल पर 30 लाख से अधिक बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि एक भी बेरोजगार नहीं है. विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बेरोजगारों की संख्या नहीं, बल्कि आकांक्षी युवाओं की जानकारी रखी जाती है. VIDEO

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है और उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. राणा को लाने के लिए 16 किलोमीटर के रास्ते पर सभी लाल बत्तियों को हरा कर दिया जाएगा ताकि कोई बाधा न हो. जांच एजेंसियां राणा से पूछताछ करेंगी और संभव है कि अजमल कसाब की तरह उसका भी नार्को टेस्ट किया जाए.

पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि तब्बूर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण आतंकवादियों को संदेश देता है कि वे कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. उन्होंने बताया कि डेविड हेडली डबल एजेंट था और अमेरिकी एजेंसियों को इसकी जानकारी थी. सिंह ने कहा कि मुंबई हमले का मुख्य सूत्रधार पाकिस्तानी सेना और आईएसआई थे. देखिए VIDEO