
Monthly Rashifal October 2023: अक्टूबर में ये 5 राशियां होंगी मालामाल, धन के मामले में होगा लाभ
AajTak
Monthly Rashifal october 2023: अक्टूबर का महीना आज से शुरू हो चुका है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल का दसवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए ये महीना शानदार रहने वाला है. हालांकि, कुछ राशि वालों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए अक्टूबर का महीना कैसा रहने वाला है.
अक्टूबर 2023 मासिक राशिफल ( Monthly Rashifal october 2023): साल 2023 का दसवां महीना आज से शुरू हो चुका है. अक्टूबर के इस महीने की शुरुआत ही पितृ पक्ष, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, नवरात्रि जैसे त्योहार से हो रही है, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, कुंभ राशि के जातकों के लिए यह माह काफी फलदायी और लाभदायक रहने वाला है. आइए जानते हैं कि अक्टूबर के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.
1. मेष का अक्टूबर महीने का राशिफल (Aries october 2023 Rashifal)
मेष राशि के जातक अक्टूबर के माह में करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करें. पैसों के काम और परिवार के बीच संतुलन बन सकता है. कामकाज में अपने से बड़े लोगों की तारीफ और मदद आपको मिल सकती है. आपके अंदाज से लोग प्रभावित हो सकते हैं. इस माह आपको अपने पेट का बहुत ख्याल रखना होगा, अन्यथा पाचन तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं.
2. वृषभ का अक्टूबर महीने का राशिफल (Taurus october 2023 Rashifal)
वृष राशि के जातकों को इस महीने परिवार के साथ समय बीताने और खुशी के मौके मिलेंगे. नौकरी और बिजनेस के कुछ मामलों में किस्मत साथ दे सकती है. खुशी के मौके मिल सकते हैं. मिले-जुले अनुभव वाला समय रहेगा. किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना उचित होगा. इस माह कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकता है.
3. मिथुन का अक्टूबर महीने का राशिफल (Gemini october 2023 Rashifal)

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!