Monthly Rashifal August 2023: अगस्त महीने में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, इन 3 राशियों के बढ़ेंगे खर्चे
AajTak
Monthly Rashifal August 2023: अगस्त का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल का सातवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन वालों के लिए ये महीना शानदार रहने वाला है. हालांकि, कुछ राशि वालों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए अगस्त का महीना कैसा रहने वाला है.
अगस्त 2023 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal August 2023): साल 2023 का आठवां महीना शुरू होने वाला है. अगस्त का आरंभ अधिकमास पूर्णिमा और संकष्टी चतुर्थी के साथ होने जा रहा है. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक, मीन राशि के जातकों के लिए यह माह काफी फलदायी और लाभदायक रहने वाला है. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि अगस्त के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.
1. मेष का अगस्त महीने का राशिफल (Aries August 2023 Rashifal)
अगस्त का महीना मेष राशि वालों के लिए बहुत सुखद रहने वाला है. मेष राशि वालों को अगस्त के महीने में सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. करियर और कामकाज में सफलता की स्थिति बनेगी. छात्रों के लिए ये महीना कई तरह की सफलता लेकर आया है. किसी लंबी या विदेश यात्रा पर जाने का योग है. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा. इस महीने आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
2. वृषभ का अगस्त महीने का राशिफल (Taurus August 2023 Rashifal)
वृषभ राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना सामान्य रहने वाला है. कुछ क्षेत्रों में थोड़ी-बहुत परेशानियां आ सकती हैं. करियर की दृष्टि से यह माह अच्छा रहेगा. आप अपने कौशल से कार्यक्षेत्र में दबदबा बनाने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, वरना धोखा मिल सकता है. छात्रों के लिए ये माह अच्छा रहेगा. विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक नजरिए से यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा.
3. मिथुन का अगस्त महीने का राशिफल (Gemini August 2023 Rashifal)
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.