
Money Laundering Case: वसूली केस में Nora Fatehi से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ, आगे जैकलीन का नंबर
AajTak
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की बसूली का मामला चल रहा है. इसी से जुड़े कुछ सवाल नोरा फतेही से पूछे गए. बताया जा रहा है कि नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ईओडब्लू ने पूछ्ताछ की. नोरा पर आरोप लगा था कि सकेश चंद्रशेखर ने दिसम्बर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की थी.
ठग सुकेश चंद्रशेखर वसूली केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही जांच एजेंसी के टारगेट पर आई हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा फतेही से पूछताछ की है. शुक्रवार को दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में उनसे करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई है. सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की थी. इन आरोपों से इनकार करते हुए नोरा फतेही का कहना है कि उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट का हिस्सा लेने के बदले में दी थी.
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की वसूली का मामला चल रहा है. इसी से जुड़े कुछ सवाल नोरा फतेही से भी पूछे गए. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर और नोरा को आमने-सामने बैठाकर ED की पूछताछ भी हो चुकी है.
ये थे वो सवाल-जवाब....
सवाल: अपना परिचय बताएं
नोरा- मेरा नाम नोरा फतेही है. सुकेश चंदशेखर: मेरा नाम सुकेश है.
सवाल: क्या आप कभी एक दूसरे से मिले या बातचीत की है?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.