Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबल... मुख्यमंत्री बना PCB अध्यक्ष
AajTak
जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया सर्वेसर्वा बनाया गया है. मोहसिन नकवी कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के करीबी हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट में बदलावों का दौर जारी है. अब मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष बनाया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस बात की जानकारी सामने आई है. मोहसिन नकवी पंजाब (पाकिस्तान) के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. मोहसिन जका अशरफ की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में त्यागपत्र दिया था. मोहसिन नकवी पीसीबी के संरक्षक और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के करीबी हैं.
मोहसिन नकवी ने कही ये बात
मोहसिन नकवी ने भी खबर सामने आने के तुरंत बाद लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी नियुक्ति की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ठीक करने की कोशिश करूंगा.' नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार समय की मांग है. जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 72 वर्षीय जका ने समिति की बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.
जका ने बैठक में कहा था, 'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. अब यह प्रधानमंत्री काकर पर निर्भर है कि वह किसे नियुक्त करते हैं.' जका अशरफ पिछले साल 6 जुलाई को नजम सेठी की जगह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने थे.
जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बड़े टूर्नामेंट के लिहाज से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. लेकिन दोनों टूर्नामेंटों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी टीम एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालिफाई करने में असफल रही, वहीं बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी फुस्स रही.
Mr Zaka Ashraf chaired the fourth meeting of the Pakistan Cricket Board’s Management Committee on Friday at the National Cricket Academy in Lahore. More details ➡️ https://t.co/ltZXKL8BYp pic.twitter.com/7OoGdUOZEj
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.