
Mission Majnu के सेट पर घायल हुए Sidharth Malhotra, फिर भी बंद नहीं हुई शूटिंग
Zee News
Sidharth Malhotra Injured: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए, लेकिन गंभीर हालत में भी उन्होंने अपना शॉट पूरा दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) की शूटिंग इन दिनों चल रही है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म साल 1970 में घटी असल घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में हो रही है और सिद्धार्थ मल्होत्रा शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में ही हैं. इसी दौरान ये खबर सामने आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा सेट पर घायल हो गए. मिड डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में काफी एक्शन सीक्वेंस हैं. सिद्धार्थ फिल्म में एक अंडर कवर ऑपरेटिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो कि एक मिशन पर है. फिल्म के इन एक्शन सीन्स को करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) सेट पर घायल हो गए हैं. खबरें ये भी हैं कि घायल होने के बाद भी सिद्धार्थ ने अपना सीन पूरा किया है.More Related News