
'Mirzapur 2' के रॉबिन शर्मा को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिली प्रेरणा, जानिए किसके हैं मुरीद
Zee News
'मिर्जापुर 2' में रॉबिन शर्मा के नाम से पहचाने जाने वाले प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) ने बताया है कि वह तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) से काफी कुछ सीखे हैं.
नई दिल्ली: 'मिर्जापुर 2' में रॉबिन शर्मा बनकर लोगों के दिलों में जगह पाने वाले एक्टर प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) ने खुलासा किया है कि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से काफी प्रभावित रहे हैं. प्रियांशु अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) में नजर आने वाले हैं. फिल्म रिलीज के पहले प्रियांशु ने खुलासा किया है कि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इस फिल्म से काफी कुछ सीखे हैं.
प्रियांशु पेन्युली (Priyanshu Painyuli) ने अपनी को-एक्टर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की तारीफ की और कहा कि उनके साथ उन्होंने एक मेहनती एक्टर बनना सीखा है. प्रियांशु ने कहा कि मैं तापसी के साथ काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित था जब मैंने सुना कि वह रश्मि की भूमिका निभा रही है, तो मैं काफी खुश था. क्योंकि मैं हमेशा से उसके काम और एक एक्टर के रूप में उनकी पसंद का प्रशंसक रहा हूं. हम जिस दिन मिले थे उसी दिन से हम दोस्त बन गए.