
Milad un Nabi Special: क्यों मुसलमान बन गईं पैगंबर मोहम्मद पर रोज कूड़ा फेंकने वाली बूढ़ी औरत?
AajTak
Milad un Nabi Special: पैगंबर मोहम्मद ( जिन्हें आखिरी नबी भी कहा गया है ) से एक बुजुर्ग महिला मन ही मन इतनी ज्यादा नफरत करने लगी थीं कि हर रोज उनके ऊपर कूड़ा फेंकती थी. लेकिन एक दिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो वह मुसलमान बन गई.
पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर इस्लाम में कई तरह की कहानियां प्रचालित हैं. इनमें कई कहानियां ऐसी हैं, जो इस्लाम से जुड़ी पुरानी दीन की किताबों में या बुजुर्ग जानकारों से अक्सर सुनने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी एक बुजुर्ग महिला की भी है, जो संभवत: यहूदी धर्म वास्ता रखती होंगी. हालांकि, उनके धर्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन कहा जाता है कि वह मोहम्मद साहब से काफी नफरत करती थी. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया.
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद को आसमान से (अल्लाह की ओर से) संदेश मिला था और वे अध्यात्म राह पर मुड़कर इस्लाम का प्रचार करने में जुट गए. कम समय में ही शांत स्वभाव और अच्छे व्यवहार वाले पैगंबर मोहम्मद ( जिन्हें आखिरी नबी भी कहा गया है ) काफी मशहूर हो गए, जो लोग नए पंथ को लेकर उनका समर्थन करते थे, वो उनसे जुड़ते गए तो वहीं जो दूसरे पंथों को मानते थे, वो उनसे चिढ़ते भी इतना ही ज्यादा थे. इन्हीं लोगों में शामिल एक बुजुर्ग महिला भी थीं, जो पैगंबर मोहम्मद से मन ही मन नफरत करने लगी थीं.
रोज फेंकती थीं कूड़ा इस्लाम से जुड़ी कहानियों में बताया जाता है कि उस बुजुर्ग महिला का घर, एक ऐसे इलाके में था, जहां से रोज पैगंबर मोहम्मद का भी गुजरना होता था. बुजुर्ग महिला को पैगंबर मोहम्मद से इतनी ज्यादा नफरत थी कि जब भी वे उसके घर के पास से गुजरते, रोज उनके ऊपर कूड़ा फेंक दिया जाता.
हालांकि, पैगंबर इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं मानते और कूड़ा अपने ऊपर पड़ने के बावजूद सीधा आगे बढ़ जाते. इस्लामिक जानकारों की मानें तो कभी पैगंबर ने इस बात की शिकायत या कोई सवाल भी उस बुजुर्ग महिला से नहीं किया और ना ही उन्होंने अपना रास्ता बदला.
अचानक कूड़ा फेंकना किया बंद
हालांकि, बुजुर्ग महिला के मन में नफरत इतनी ज्यादा थी कि वह रोज इस काम को करती और मन से खुश हो जाती है. दिन ऐसे ही बीत रहे थे कि अचानक उस बुजुर्ग महिला की ओर से कूड़ा फेंकना बंद हो गया.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!