
Mika Singh से शादी करने आईं लड़कियों के बीच हुई लड़ाई, कैट फाइट देखकर सिंगर की छूटी हंसी
AajTak
मीका के शो में आई सभी लड़कियां एक से बढ़कर एक हैं और सभी अपना बेस्ट दे रही हैं. अभी तक शो में मीका का सबसे ज्यादा कनेक्शन बुशरा और प्रांतिका के साथ ही बनता दिख रहा है. अब देखते हैं मीका के दिल में कौन सी लड़की को लेकर 'घंटी' बजती है और कौन उन्हें पसंद आती है.
अलग अंदाज में शादी करने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह रियलिटी शो में अपनी दुल्हनिया ढूंढ रहे हैं. मीका सिंह अपने लिए परफेक्ट मैच की तलाश में स्वयंवर रचा रहे हैं. मीका से शादी करने का ख्वाब लिए कई खूबसूरत लड़कियां उनके शो में शामिल हुई हैं. सभी लड़कियां मीका को इंप्रेस करने कोशिश कर रही हैं और इसी कोशिश में सभी लड़कियों के बीच खूब लड़ाडियां भी हो रही हैं.
मीका के स्वयंवर में कैट फाइट...
भई..जब दूल्हा एक हो और दुल्हन बनने आईं लड़कियां इतनी सारी तो लड़ाई तो होगी ही ना. शो के शुरुआत से ही मीका के स्वयंवर में लड़कियों के बीच कैट फाइट देखने को मिल रही है. लेकिन अब तो लड़कियां टेक्स्ट और कॉल पर ही लड़ पड़ी हैं.
शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दो लड़कियों के बीच फोन और टेस्क्ट को लेकर बहस छिड़ती हुई दिखाई दे रही है. दोनों मीका सिंह के सामने एक दूसरे को गलत साबित करने की पूरी कोशिश करती हैं. मीका सिंह से शादी रचाने आईं दोनों लड़कियों के बीच बहस-बाजी बढ़ती रहती है. खास बात यह है कि लड़कियों के बीच कैटफाइट दूल्हे राजा मीका सिंह के सामने ही होती है. लेकिन वो लड़कियों की लड़ाई को रोकने के बजाए मजे से अपनी ड्रिंक एन्जॉय कर रहे हैं और उनकी बातों पर खूब हंस रहे हैं.
JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 5: सुस्त रफ्तार से 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म, 5वें दिन की कमाई ने किया निराश
ब्रालेट-ओवरसाइज्ड शर्ट संग Mira Rajput ने पहनी कोल्हापुरी चप्पल, गर्मियों के लिए परफेक्ट है लुक

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.