MI New York Vs Seattle Orcas MLC 2023: अमेरिकी लीग में बरसे निकोलस पूरन, 40 गेंदों पर शतक जड़ मुंबई इंडियंस को बनाया चैम्पियन
AajTak
अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क चैम्पियन बनी है. न्यूयॉर्क ने सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कस टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. फाइनल में न्यूयॉर्क टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर शतक जड़ा...
MI New York beat Seattle Orcas MLC 2023: अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 का खुमार छाया हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार (31 जुलाई) को हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच के हीरो वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सिंह रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा.
मेजर लीग क्रिकेट का यह पहला ही सीजन था. इसका फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वायने पार्नेल की कप्तानी वाली सिएटल टीम ने 9 विकेट पर 183 रन बनाए.
क्विंटन डिकॉक ने खेली आतिशी पारी
सिएटल टीम के लिए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंदों पर 87 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. न्यूयॉर्क टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
History in the making! 🌟 MI New York triumphs as the first-ever MLC champions! 🏏 🎉 #MLCFinal #MLC2023 pic.twitter.com/kF7gUOI5CB
इसके बाद 184 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने बगैर खाता खोले ही स्टीवन टेलर के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान और विकेटकीपर निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर आए और मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने सिएटल टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू किया, तो अपनी टीम को जीत दिलाकर ही रुके.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?