Mi Band 6 vs Mi Band 5: नए और पुराने फिटनेस बैंड में समझें अंतर
AajTak
Xiaomi Mi Smart Band 6 कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से चीन में लॉन्च किया गया है. इसमें पुराने Mi Smart Band 5 के मुकाबले कुछ जरूरी अपग्रेड्स दिए गए हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नए Mi Smart Band 6 में पुराने मॉडल से क्या कुछ अलग है.
Xiaomi Mi Smart Band 6 कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से चीन में लॉन्च किया गया है. इसमें पुराने Mi Smart Band 5 के मुकाबले कुछ जरूरी अपग्रेड्स दिए गए हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नए Mi Smart Band 6 में पुराने मॉडल से क्या कुछ अलग है. कीमत उम्मीद है कि नए फिटनेस बैंड को भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा. Mi Band 6 को चीन में 8 कलर ऑप्शन- वाइट, ब्राउन ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, येलो, ग्रीन और सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.