Mi 11 Lite भारत में 22 जून को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास
AajTak
Mi 11 Lite को 22 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि फोन के 4G या 5G या दोनों वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Mi 11 Lite को 22 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दे दी गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि फोन के 4G या 5G या दोनों वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि केवल 4G वेरिएंट को ही देश में लॉन्च किया जा सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है. Mi 11 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग इस साल मार्च के अंत में 5G वेरिएंट के साथ की गई थी. Xiaomi ने बुधवार को मी इंडिया अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी कि Mi 11 Lite को भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग 22 जून को दोपहर 12 बजे की जाएगी. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि इसके लिए वर्चुअल इवेंट रखा जाएगा या केवल घोषणा की जाएगी. ज्यादा उम्मीद ये की जा रही है कि फोन के केवल 4G वेरिएंट को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, कंपनी वेरिएंट को भी भारत में पेश कर सकती है. कीमत की बात करें तो Mi 11 Lite की शुरुआती कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए EUR 299 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.