MHA का नंबर को स्पूफ कर किया कॉल, जैकलीन से दोस्ती के लिए चंद्रशेखर ने अपनाए ये हथकंडे
AajTak
जांच एजेंसी ने बताया, जैकलीन (Jacqueline Fernandez ) के मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल के पास एक सरकारी दफ्तर से फोन आया, और उनसे कहा गया कि जैकलीन को शेखर के संपर्क में रहना चाहिए, क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उनसे बात करना चाहते हैं.
200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है. जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट के मुताबिक, चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से दोस्ती करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस का नंबर तक स्पूफ किया था. इतना ही नहीं, उसने जैकलीन से कहा था कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक परिवार से है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.