Mental Peace: कैसे सुधार सकते हैं अपनी छवि और रह सकते हैं खुश?
Zee News
नकारात्मक या बुरी छवि वाला व्यक्ति अकेला हो जाता है, जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है.
हम अक्सर बात करते हैं कि सकारात्मक लोगों के पास रहना ज्यादा फायदेमंद होता है और नकारात्मक लोगों से दूर रहना चाहिए. यह सकारात्मक व नकारात्मक ही आपकी छवि हो सकती है. अगर आपकी छवि लोगों के सामने खराब है या नकारात्मक है, तो उसे सुधारा जा सकता है. अपनी छवि को सुधारने से ना सिर्फ आप दूसरों के प्रति बेहतर हो सकते हैं. बल्कि इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचेगा. क्योंकि, नकारात्मक या बुरी छवि वाला व्यक्ति हमेशा दुखी और तनाव में रहता है. जिस कारण उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आइए जानते हैं कि अपनी छवि कैसे सुधारी जा सकती है.